आईपीएल 2022 का साल कई युवा तेज गेंदबाजों के नाम रहा. इनमें से एक नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के फास्ट बॉलर मोहसिन खान का भी रहा. मोहसिन ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया और बल्लेबाजों को रनों के लिए जमकर तरसाया. लेकिन, शायद ही आप जानते होंगे कि मोहसिन को चार महीने में बेस्ट ऑलराउंडर बनाने का दावा मोहम्मद शमी ने किया था. चौंकिए मत आइए हम आपको समझाते हैं पूरी कहानी..
दरअसल, मोहसिन खान के कोच सिद्दकी ने खुलासा किया है कि जब मेगा ऑक्शन चल रहे थे तो वह शमी के साथ उनके फार्महाउस पर बैठे हुए थे. ऑक्शन में शमी और मोहसिन दोनों बिके. जिसके बाद कोच से भारतीय गेंदबाज ने कहा था कि अगर आप मुझे सिर्फ चार महीने दे देंगे तो मैं मोहसिन को भारत का सबसे बेस्ट ऑलराउंडर बना दूंगा.
कोच ने बताया कि मोहसिन अच्छे बल्लेबाज भी हैं और उनकी खेल की समझ की तारीफ केएल राहुल ने भी की थी. कोच सिद्दकी ने शमी की तारीफ करते हुए कहा कि शमी एक बड़े गेंदबाज हैं और वह युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं.