10 दिन से कोरोना की चपेट में चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरकार कोरोना को मात दे दी है. शमी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
'पाकिस्तान के पास उनके जैसा फिनिशर नहीं', भारतीय ऑलराउंडर की तारीफ में Shahid Afridi का बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शमी को टीम में चुना गया था, लेकिन कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल कर लिया गया है. शमी 17 सितंबर को कोरोना की चपेट में आए थे. जिसके चलते फास्ट बॉलर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज को भी मिस करना पड़ा था.