भले ही विराट कोहली का बल्ला इन दिनों उनका साथ ना निभा रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा आज भी कायम है. विराट के इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय तो हैं ही साथ ही दुनिया के पहले क्रिकेटर भी हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कोहली ने इस बात की जानकारी देते हुए ढेर सारे प्यार के लिए अपने फैन्स का धन्यवाद किया. इंस्टा पर पूर्व भारतीय कप्तान सबसे मशहूर सेलिब्रेटी की लिस्ट में 17वें नंबर पर मौजूद हैं. विराट 200 मिलियन फॉलोअर्स पूरे करने वाले एशिया के पहले इंसान भी हैं. एथलीट्स में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में कोहली नंबर तीन पर मौजूद हैं. उनसे आगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं. रोनाल्डो के 451 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो मेसी को 333 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
कोहली का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं रहा था और वह 16 मैचों में महज 341 रन ही बना सके थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विराट को आराम दिया गया है.