टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मेलबर्न में हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को बेहद स्पेशल और दिल के सबसे करीब बताया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, '23 अक्टूबर 2022 हमेशा ही मेरे दिल में स्पेशल रहेगा. इससे पहले कभी भी किसी क्रिकेट गेम में इतनी एनर्जी फील नहीं की थी. क्या शानदार शाम रही थी वो.'
Shreyas Iyer के बल्ले ने किया बड़ा धमाका, किया ऐसा कारनामा जो सचिन-विराट और रोहित भी नहीं कर सके
बता दें कि मेलबर्न के मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से हुई थी. जहां विराट कोहली ने लाजवाब बैटिंग करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रन जड़कर अपने बूते टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई थी. कोहली द्वारा खेली गई इस पारी को पूरे क्रिकेट जगत ने सलाम ठोका था और उनके करियर की बेस्ट इनिंग्स में से एक बताया था.