भले ही लीसेस्टरशायर के खिलाफ टीम इंडिया का एकमात्र वॉर्म-अप गेम रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन इस मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को राहत की सांस मिली. दरअसल हाल ही में कोविड-19 से उबरने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट अपने नाम कर बता दिया कि अब वह पूरी तरह से फिट हैं और मेजबान टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ फैंस का दिल खुश कर दिया.
रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद चौथे दिन के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की अगुवाई की.
Rohit Sharma Corona Positive: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित, होटल में आइसोलेट
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां टेस्ट 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा.