भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है. सीनियर्स प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में कप्तान धवन टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. टीम इंडिया के पास इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा. दरअसल, अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में हराने में सफल रहती है, तो कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत यह लगातार 12वीं बाइलेटरल सीरीज पर कब्जा करेगा. जो एक नया विश्व रिकॉर्ड भी होगा.
यूएई में खेला जाएगा Asia cup 2022, बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly ने किया कन्फर्म
भारतीय टीम इस समय एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बाइलेटरल वनडे सीरीज जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में आखिरी सीरीज साल 2006 में गंवाई थी और उसके बाद से टीम 11 बाइलेटरल सीरीज को अपने नाम कर चुकी है.
पाकिस्तान ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 बाइलेटरल सीरीज पर कब्जा जमाया है. ऐसे में धवन की युवा ब्रिगेड के पास पड़ोसी मुल्क को पीछे छोड़ने का भी बेहतरीन मौका होगा. वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे. इस मैदान पर कैरेबियाई टीम ने 14 साल से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं जीता है. वेस्टइंडीज को इस ग्राउंड पर आखिरी जीत साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी.