भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर अपनी ही टीम की हार पर मुहर लगा दी है. ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत के लिए जीत की गारंटी साबित हो सकता है. कैसे और क्यों आइए वो आपको समझाते हैं..
न्यूजीलैंड में हुई Jasprit Bumrah की सर्जरी, छह महीने के लिए फिर बाहर हुआ भारतीय तेज गेंदबाज
दरअसल, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले थे और दोनों में ही विपक्षी टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी.
इंग्लैंड को यह फैसला बेहद भारी पड़ा था और भारत ने दोनों ही मैचों में धमाकेदार जीत का स्वाद चखा था. यानी अगर यह संयोग भारत के पक्ष में एकबार फिर फिट बैठा, तो अहमदाबाद में रोहित की सेना कंगारुओं का हाल बेहाल कर सकती है.