भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार 186 रनों की पारी खेली. विराट के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 1205 दिन बाद शतक निकला जिसने फैंस के साथ ही टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ को भी भरपूर खुशी दी है. द्रविड़ ने कोहली के साथ बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उनकी आंखे किंग कोहली के टेस्ट शतक के लिए तरस गई थीं.
द्रविड़ ने कहा, 'इस युवा खिलाड़ी ने तमाम शतक लगाए हैं. जब मैं आपके साथ खेल रहा था तब मैंने कई शतक इनके बल्ले से निकलते देखे. रिटायरमेंट के बाद भी मैंने टीवी पर आपके बल्ले से टेस्ट शतक निकलते देखे. पिछले 15-16 महीने से मैं जब से मैं कोच बना हूं तबसे मैं काफी तरस गया था आपके टेस्ट शतक को देखने के लिए. तुमने मुझे लंबा इंतजार करवाया लेकिन इस पारी को देखकर मुझे बेहद खुशी हुई.'