WTC final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ ने खुलकर बातचीत की है. टीम इंडिया के हेडकोच द्रविड़ ने स्वीकार किया कि इस टेस्ट मैच में पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था.
द्रविड़ ने कहा कि ये 469 की पिच नहीं थी और भारत ने पहले दिन के आखिरी सत्र में बहुत अधिक रन दिए थे. द्रविड़ ने ये भी स्वीकार किया कि बल्लेबाजों ने जो कुछ शॉट खेले, उनमें अधिक सावधानी बरती जा सकती थी.
WTC final: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 209 रनों से जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
द्रविड़ ने कहा, 'हालांकि लक्ष्य कठिन था लेकिन हमेशा उम्मीद थी चाहे उनकी टीम कितना भी पीछे क्यों ना हो. पिछले 2 सालों में हमने कई टेस्ट मैचों में कठिन परिस्थितियों से कड़ा संघर्ष किया है. एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, इसके लिए हमारे पास बड़े खिलाड़ी थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था.'