केपाटउन में खेले गए तीसरे वनडे में भले ही टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी, लेकिन दीपक चाहर ने अपने गेंदबाजी और फिर तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता. गेंद से दो विकेट चटकाने के बाद दीपक ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 34 गेंदों में 54 रन बनाए और उन्होंने लगभग बाजी को पलट दिया था. इस खिलाड़ी के दमदार प्रदर्शन से हेड कोच राहुल द्रविड़ भी गदगद हो गए हैं.
जल्द हो सकता है टेस्ट कप्तान का ऐलान, जान लीजिए किसके हाथों में सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कमान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि दीपक चाहर हाथ आए मौकों को भुनाना जानते हैं और ऐसे खिलाड़ी टीम को काफी फायदा पहुंचाते हैं. हेड कोच ने आगे कहा कि दीपक की बैटिंग काबिलियत उन्होंने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए भी देखी थी और श्रीलंका दौरे पर भी इस खिलाड़ी ने बल्ले से काफी प्रभावित किया था. द्रविड़ के अनुसार दीपक और शार्दुल जैसे प्लेयर जो निचले क्रम में बल्ले से योगदान दे सकते हैं वह टीम को काफी ऑप्शन देते हैं.