टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं. सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने शुरुआत अच्छी की, पर वह उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. हालांकि, हेड राहुल द्रविड़ ने भरोसा जताया है कि विराट के बल्ले से जल्द ही रन निकलते दिखाए देंगे और वह अपने इस शतक के सूखे को भी खत्म करेंगे.
संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह ने किए कई बड़े खुलासे, धोनी और BCCI पर लगाए कई बड़े आरोप
जोहानिसबर्ग में 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट एक लाजवाब कप्तान हैं और वह जिस तरह से टीम के साथ तालमेल बनाकर रखते हैं वह काफी शानदार है. उन्होंने कहा कि विराट के साथ काम करते हुए उनको काफी मजा आ रहा है.