एशिया कप के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया है कि यूएई की फ्लाइट पकड़ने से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद द्रविड़ 23 अगस्त को भारतीय टीम के साथ यूएई के लिए रवाना नहीं होंगे. हालांकि, वह कोविड निगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ेंगे.
Asia Cup 2022: Rohit Sharma के बड़े रिकॉर्ड को Babar Azam से खतरा, Virat Kohli भी छूट सकते हैं पीछे!
माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है और वह टीम से जुड़ सकते हैं. हालांकि, इसका अबतक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लक्ष्मण इस समय जिम्बाब्वे में हैं. एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होना है और भारतीय टीम को पहले मैच में 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ना है.