श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे हैं डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. भारत ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने थिरामाने का विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं.
जो Kohli-Rohit नहीं कर सके वो Shreyas Iyer ने करके दिखाया, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
इससे पहले बुमराह के पांच विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहली पारी में महज 109 रनों पर समेटा. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर की 67 और पंत की 31 गेंदों में खेली 50 रनों की तूफानी पारी के बूते 9 विकेट खोकर 303 रन बनाने के बाद पारी घोषित की. पंत ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
रोहित ने 46 तो हनुमा विहारी ने 35 रनों का योगदान दिया, जबकि कोहली एकबार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने. टेस्ट के तीसरे दिन सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के लिए टीम इंडिया को 9 विकेट की दरकार है. वहीं, सीरीज को बराबर पर खत्म करने के लिए मेहमान टीम को 419 रन बनाने होंगे.