मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया शिकंजा कस लिया है. मेहमान टीम ने भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 574 रनों के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं. श्रीलंका अभी 466 रन पीछे हैं और टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.
Rohit ने नहीं होने दी Jadeja की डबल सेंचुरी? सोशल मीडिया पर नए टेस्ट कप्तान की फैन्स ने लगाई क्लास
कप्तान करुणारत्ने और थिरामाने की सलामी जोड़ी ने श्रीलंका को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. लेकिन, थिरामाने के आउट होने के साथ ही श्रीलंकाई बल्लेबाजी लड़खड़ाई गई और टीम ने चार विकेट महज 60 रन जोड़कर गंवा दिए. अच्छी लय में दिख रहे करुणारत्ने को जडेजा ने 28 के स्कोर पर चलता किया, तो मैथ्यूज की पारी का अंत बुमराह ने किया. वहीं, दिन का खेल खत्म होने से पहले अश्विन ने धनंजय डी सिल्वा को भी पवेलियन भेज दिया. चरिथ असालंका 1 और पाथुम निसांका 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली इनिंग में जडेजा की 175 रनों की यादगार पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 574 रन बनाए.