सेंचुरियन में मिली जीत और खेल ने भरोसा दिलाया था कि साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना साकार हो सकता है. लेकिन, अब बाजी पलट चुकी हैं, क्योंकि द वांडरर्स के मैदान पर मेजबान टीम ने पहले टेस्ट की हार का हिसाब चुकता कर लिया है. सीरीज अब बराबरी पर है और आखिरी जंग केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होनी है.
वांडरर्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड जितना लाजवाब था, उतना ही केपटाउन में खराब है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 5 मुकाबले खेले हैं और एक भी जीत हाथ नहीं लगी है. तीन मुकाबलों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है, तो दो मैच किसी तरह से टीम ड्रॉ कराने में सफल रही है.
यानी आंकड़े पूरी तरह से भारत के खिलाफ हैं. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना सच करना है तो टीम इंडिया को सेंचुरियन की तरह ही केपटाउन में भी इतिहास रचना होगा.