बीसीसीआई इस समय चीफ सेलेक्टर के खाली पद को भरने के लिए आदर्श कैंडिडेट की तलाश कर रहा है. उम्मीद है कि बोर्ड इस साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की बदलाव योजना को मंजूरी दे दे. इसको लेकर बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है कि चीफ सेलेक्टर का एक काम खिलाड़ियों से उनकी फ्यूचर की योजनाओं के बारे में बात करना है और रोहित शर्मा और विराट कोहली इससे अछूते नहीं हैं.
Ashes 2023: कंगारू खिलाड़ियों के साथ 'लॉन्ग रूम' की घटना पर MCC सख्त, तीन सदस्यों को किया सस्पेंड
उन्होंने कहा, 'वह तब तक जारी रख सकते हैं, जब तक वे चाहें. सभी महान खिलाड़ियों के पास अपनी योजनाओं पर विचाप करने का समय होता है. तीन फॉर्मेट और आईपीएल में खेलना आसान काम नहीं होगा.'
बता दें कि टीम की योजना टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 24 प्लेयर्स की एक कोर टीम बनाने की है, जिसमें हार्दिक पांड्या को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी जाने की संभावना है. हालांकि इसमे रोहित के शामिल होने की संभावना नहीं है, लेकिन कोहली की फिटनेस को देखते हुए उनके लिए संभावना अब भी बनी हुई है.