22 गज की पिच पर अब बल्लेबाजों का हाल और बेहाल होगा.रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक की गेंदें अब और आग उगलती नजर आएंगी. यह सब हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उमरान को वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से राज करने का गुरुमंत्र मिल गया है.
जम्मू कश्मीर के इस बॉलर को यह मैजिकल एडवाइस और किसी से नहीं, बल्कि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने वाले अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी से मिली है.
बीसीसीआई टीवी के एक इंटरव्यू के दौरान शमी ने उमरान को सलाह देते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि तुम्हारी पेस के खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान है. बस हमको लाइन एंड लेंथ पर काम करना होगा. अगर हम उस पर कमांड करने में सफल रहते हैं, तो हम विश्व पर राज कर सकते हैं.'