टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जीते 10 साल बीत चुके हैं. टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में क्वालीफाई करने के बावजूद, टीम इंडिया लगातार बड़े मौकों पर चूक रही है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. तब से लेकर अबतक टीम इंडिया को हर मौके पर शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
2014 टी20 वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में श्रीलंका के हाथों टीम इंडिया को फाइनल में 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
2015 वनडे वर्ल्डकप में गत चैंपियन भारत अपने ताज का बचाव करने में विफल रही और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 95 रनों से शिकस्त दी थी.
2016 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को 18 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
2021 में उद्घाटन डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी.
2022 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शिक्सत झेलनी पड़ी थी.
WTC final: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 209 रनों से जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2023 WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया है.