अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से पीटकर टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
Team India में फूटा Corona 'बम', Shikhar Dhawan समेत कई खिलाड़ी हुए पॉजिटिव: रिपोर्ट्स
दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान यश धुल और उनके डिप्टी शेख रशिद ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 204 रनों की शानदार साझेदारी जमाई, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 290 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही.
291 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवाया और उसके बाद टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. फाइनल में शनिवार को भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी.