वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से पीटने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 सीरीज के लिए कोलकाता पहुंच गई है. सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाना है.
IPL 2022 Mega Auction: Ishan Kishan रहे सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए किन पांच प्लेयर्स की हुई चांदी
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली-पंत समेत बाकी खिलाड़ी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए अहमदाबाद से कोलकाता पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कोरोना के चलते वनडे सीरीज के सभी मुकाबले बंद दरवाजों के पीछे खेले गए थे, लेकिन टी-20 मैचों के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से दर्शकों को मैदान पर आने की परमिशन देने की गुजारिश की है. इससे पहले ईडन गार्डन्स में टी-20 सीरीज के लिए बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को मैच का लुत्फ उठाने की इजाजत दे दी थी.