टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार है. आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में रोहित की सेना क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नंबर वन बनी हुई है. भारतीय टीम के कुल 264 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
साउथ अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 3-0 से रौंदने का इनाम वेस्टइंडीज को मिला है. कैरेबियाई टीम अब चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका सातवें नंबर पर खिसक गई है. 257 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 254 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.