बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 5 रनों से हारने के बाद भारत के हाथों से यह सीरीज भी निकल गई. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला गंवाने के बाद यह तीसरी सीरीज है जिसमें भारत को नाकामी मिली है. सबसे अचंभे की बात यह है कि पिछले 25 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने एक कैलेंडर वर्ष में तीन ODI सीरीज हारी हैं.
भारत की वनडे सीरीज में हार की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के दौरे से हुई थी. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में जनवरी 2022 में हुए इस दौरे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3-0 से धूल चटा दी थी. इसके बाद नवंबर में आयोजित हुए बारिश से प्रभावित न्यूजीलैंड दौरे में भी भारत को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि इस सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में थी.
हालांकि भारत ने इस साल कुल 6 एकदिवसीय श्रृंखलाओं में भाग लिया है जिनमें से 3 में उन्हें जीत तो 3 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. टीम इंडिया ने इस साल अब तक कुल 16 ODI इंटरनेशनल खेला है जिसमें उन्हें 7 मुकाबलों में मुंह की खानी पड़ी है. अगले साल भारत में होने वाले ODI विश्व कप 2023 से पहले भारत की इस प्रारूप में यह स्थिति टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता की वजह है.
टेस्ट प्रारूप में भी भारत की हालत कुछ ऐसी ही है. भारत ने इस साल कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वो महज 2 मैच ही अपने नाम कर पाए. इससे उलट बाइलेटरल T20 सीरीज में भारत का दबदबा रहा है और T20 प्रारूप की नंबर 1 टीम ने इस साल खेले गए 9 श्रृंखलाओं में 8 अपने नाम किये हैं जबकि 1 ड्रा रहा है.