भारत के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक नया मुकाम हासिल किया है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 108 पायदान की लंबी छलांग लगाकर वो 87वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन टॉप 10 में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दौरान कार्तिक ने अपना फिनिशर का रोल बखूबी निभाया. तमिलनाडु के इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने राजकोट में खेले गए T20I में भारत को मुश्किलों से उबारा और 16 साल बाद अपना पहला T20 अर्धशतक जड़ा.
IND vs ENG 5th test : टेस्ट से पहले Kohli ने Dravid को दिया सिरदर्द, इस बात ने बढ़ाई हेड कोच की चिंता
वहीं ओपनर किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में जड़े 2 अर्धशतकों की बदौलत 41 की औसत से कुल 206 रन बनाये थे. इस फॉर्म की बदौलत बायें हाथ के युवा बल्लेबाज को एक पायदान के फायदा हुआ और वह बल्लेबाजों की ताजा T20 रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं.
बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज है जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली 18वें और 21वें नंबर पर हैं.