हैदराबाद के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी देखने लायक थी जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. लेकिन ये उनके लिए कोई आम दिन नहीं था. 32 वर्षीय खिलाड़ी खेल से एक रात पहले बुखार से जूझ रहे थे और उन्हें सुबह 3 बजे उठकर अपने फिजियो के पास जाना पड़ा.
बीमारी के बावजूद स्काई ने हार नहीं मानी और अपने खेल को इस चीज से प्रभावित नहीं होने दिया और उन्होंने तीसरे T20I मुकाबले में 36 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली और विराट कोहली के साथ 104 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को 2-1 से सीरीज जीतने में मदद की.
यादव ने मैच के बाद इस बारे में अक्षर पटेल से बात भी की. उन्होंने कहा, "बीती रात मौसम बदल गया और यात्रा भी करनी पड़ी. इस सब के कारण, मुझे पेट में दर्द हुआ, फिर बुखार भी आया, लेकिन साथ ही मुझे पता था कि यह एक निर्णायक खेल था. तो मैंने अपने डॉक्टर और फिजियो से कहा कि अगर वर्ल्ड कप फाइनल होता है तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा? मैं बीमारी के साथ बाहर नहीं बैठ सकता. तो आप जो कुछ भी करना पड़े, मुझे कोई दवा या इंजेक्शन दो लेकिन मुझे शाम के मैच के लिए तैयार करो. और एक बार जब मैं इस (भारत) जर्सी में मैदान पर होता हूं तो मेरे लिए एक अलग भावना होती है."
बता दें कि वह अब 2022 में T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 फॉर्मेट में 20 मैचों में 37.88 की औसत से 682 रन बनाए हैं.