मोहाली टेस्ट का पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 357 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं.
भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 97 गेंदों में 96 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, हनुमा विहारी ने 58 तो कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 45 रनों की पारी खेली. रविंद्र जडेजा 45 और अश्विन 10 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. रोहित 29 तो मयंक 33 रन बनाकर आउट हुए.