धर्मशाला के मैदान पर दूसरे टी-20 मुकाबले में जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई. हालांकि, रोहित शर्मा की पलटन बाजी मारने में सफल रही. टीम इंडिया ने श्रीलंका से मिले 184 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 17.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल किया.
Virat Kohli के 100वें टेस्ट मैच का मजा हुआ किरकिरा, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने दिया फैन्स को झटका
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, रविंद्र जडेजा ने आखिरी के ओवरों में सिर्फ 18 गेंदों पर 45 रन कूटे. संजू सैमसन ने 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इससे पहले श्रीलंका ने पाथुम निसांका की 75 और कप्तान शनाका की 19 बॉल पर खेली 47 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे.
टी-20 क्रिकेट में यह भारत की लगातार 11वीं जीत है. वहीं, घर में यह भारतीय टीम ने लगातार 7वीं टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है. इसके साथ ही भारत ने एक टीम के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी भी कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ यह टीम इंडिया की 16वीं जीत रही.