डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला. पहली इनिंग में 92 रनों की बेशकीमती पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में भी दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
IND vs SL: यह इंतजार खत्म क्यों नहीं हो रहा, Virat Kohli के शतक के बिना एक और सीरीज का हुआ अंत
इसके साथ ही अय्यर डे-नाइट टेस्ट मुकाबले की दोनों ही पारियों में फिफ्टी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. ओवरलऑल अय्यर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ड्वेन ब्रावो, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन यह कारनामा कर चुके हैं.