भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल 17 और पुजारा महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IND vs ENG: एंडरसन के आगे लाचार हुए Pujara, भारतीय बल्लेबाज के नाम जुड़े एकसाथ कई शर्मनाक रिकॉर्ड
इसके बाद विराट कोहली ने भी बल्ले से निराश किया और वह 11 रन बनाकर चलते बने. अय्यर और विहारी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. भारत ने अपने पहले पांच विकेट महज 98 के स्कोर पर गंवा दिए.
इसके बाद क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 222 रनों की पार्टनरशिप जमाई और महज 89 गेंदों में शतक ठोका. पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की लाजवाब पारी खेली, जबकि जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने तीन, तो मैटी पोट्स ने दो विकेट झटके.
दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 338 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. दूसरे दिन भारतीय टीम जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी. जडेजा के साथ शमी दूसरे दिन बैटिंग करने मैदान पर उतरेंगे.