WI vs IND T-20 Series: वेस्टइंडीज के लिए खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India T-20 Squad) के नाम का ऐलान कर दिया गया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. जबकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और तिलक वर्मा को पहली बार टीम इंडिया के टी-20 स्क्वायड मौका मिला है.
हालांकि, आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को जगह नहीं मिल पाई है, जिसकी फैंस को उम्मीद थी. वहीं अगर टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो-दो विकेटकीपर्स हैं. शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल दो स्पेशलिस्ट ओपनर्स हैं.
यहां भी क्लिक करें: सेलेक्टर बनने को तैयार नहीं थे अजीत अगरकर, सैलरी में किया गया 3 गुना इजाफा
वहींस मध्यक्रम को मजबूत करने के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है, वो टीम के उपकप्तान भी रहेंगे. अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई सरीखे चार-चार वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स को स्क्वॉड में जगह मिली है. वनडे टीम के बाद उमरान मलिक की टी-20 टीम में भी वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज को आराम देकर अवेश खान पर भरोसा जताया गया है. बिहार के मुकेश कुमार टेस्ट और वनडे स्क्वॉड के बाद टी-20 का भी हिस्सा बनाए गए हैं.
हार्दिक पंड्या को कप्तानी देकर चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक कमान उन्हीं के पास होगी.
भारत की टी-20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर),ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार.