टी-20 सीरीज में धमाल मचाने के इरादे से रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्लेयर्स त्रिनिदाद पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रोहित के साथ दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार नजर आ रहे हैं. वहीं, फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद कुलदीप यादव भी टीम के साथ कैरेबियाई धरती पर पहुंचे हैं.
रोहित समेत सीनियर्स प्लेयर्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था. हालांकि, विराट कोहली टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे. टी-20 टीम में अश्विन क लंबे समय बाद वापसी हुई है. केएल राहुल का हालांकि टी-20 सीरीज में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.
राहुल हाल ही में एनसीए में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. टी-20 सीरीज का आगाज 29 जुलाई से होना है, दूसरा मुकाबला 1 तो तीसरा 2 अगस्त को खेला जाना है. वहीं, सीरीज के लास्ट दो टी-20 मैच 6 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे.