इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च कर दी है. बोर्ड के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया की नई जर्सी पर तिरंगे की एक पट्टी बनी हुई है. जर्सी का अगला हिस्सा नीला है और इस पर एडिडास और बीसीसीआई का लोगो बना हुआ है.
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलती नजर आएगी, वहीं हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान चुना गया है.
IPL 2024, MI vs SRH: सम्मान की लड़ाई के लिए उतरेगी मुंबई, हैदराबाद के खिलाफ ये हो सकती है प्लेइंग XI
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.