IND vs WI: Axar Patel ने छीनी कैरेबियाई टीम के जबड़े से जीत, Team India ने ली सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

Updated : Jul 27, 2022 06:25
|
Editorji News Desk

आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल की धमाकेदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज से मिले 312 रनों के लक्ष्य को भारत की युवा ब्रिगेड ने 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. अक्षर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन कूटे और सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. 

Ind vs WI 2nd ODI : 'क्या वो टूरिस्ट हैं?', Arshdeep को प्लेइंग XI में मौका नहीं देने पर जम कर मचा हंगामा

कप्तान धवन और शुभमन गिल ने इससे पहले भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. धवन 13 तो गिल 43 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार के भी जल्द पवेलियन लौटने के बाद भारत की पारी कुछ हद तक लड़खड़ाई, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 99 रनों की पार्टनरशिप जमाई और मेहमान टीम की मैच में वापसी करा दी. अय्यर ने 63 रनों की शानदार पारी खेली, तो सैमसन ने 54 रन जड़े.

दीपक हुड्डा ने भी 33 रनों का योगदान दिया. हालांकि, असली धमाका अक्षर ने किया और पहली ही गेंद से दमदार शॉट्स लगाए. अंतिम तीन गेंदों में भारतीय टीम को 6 रनों की दरकार थी, लेकिन अक्षर ने मेयर्स को सामने की तरफ से सिक्स लगाते हुए मैच और सीरीज को भारत की झोली में डाल दिया.

इससे पहले वेस्टइंडीज ने शाई होप द्वारा खेली गई 115 रनों की शतकीय पारी और कप्तान निकोलस पूरन के 74 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 311 रन लगाए. होप अपने 100वें वनडे मुकाबले में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. गेंदबाजी में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल बॉलर रहे और उन्होंने तीन विकेट झटके. वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत ने लगातार 12वीं बाइलेटरल वनडे सीरीज को अपने नाम किया है.

Shreyas IyerSanju SamsonAxar Patelind vs wiTeam India

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video