आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल की धमाकेदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज से मिले 312 रनों के लक्ष्य को भारत की युवा ब्रिगेड ने 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. अक्षर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन कूटे और सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
कप्तान धवन और शुभमन गिल ने इससे पहले भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. धवन 13 तो गिल 43 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार के भी जल्द पवेलियन लौटने के बाद भारत की पारी कुछ हद तक लड़खड़ाई, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 99 रनों की पार्टनरशिप जमाई और मेहमान टीम की मैच में वापसी करा दी. अय्यर ने 63 रनों की शानदार पारी खेली, तो सैमसन ने 54 रन जड़े.
दीपक हुड्डा ने भी 33 रनों का योगदान दिया. हालांकि, असली धमाका अक्षर ने किया और पहली ही गेंद से दमदार शॉट्स लगाए. अंतिम तीन गेंदों में भारतीय टीम को 6 रनों की दरकार थी, लेकिन अक्षर ने मेयर्स को सामने की तरफ से सिक्स लगाते हुए मैच और सीरीज को भारत की झोली में डाल दिया.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने शाई होप द्वारा खेली गई 115 रनों की शतकीय पारी और कप्तान निकोलस पूरन के 74 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 311 रन लगाए. होप अपने 100वें वनडे मुकाबले में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. गेंदबाजी में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल बॉलर रहे और उन्होंने तीन विकेट झटके. वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत ने लगातार 12वीं बाइलेटरल वनडे सीरीज को अपने नाम किया है.