टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा.
कोरोना के इस खतरनाक वेरिएंट की चपेट में सौरव गांगुली, आइसोलेशन में ही रहेंगे BCCI अध्यक्ष
दरअसल, जोहानिसबर्ग के मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट अभी जॉन रीड के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. रीड को पीछे छोड़ने के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान को महज 7 रनों की दरकार है.
जोहानिसबर्ग के मैदान पर कोहली के बल्ले से अबतक दो टेस्ट मैचों में 316 रन निकले हैं. इस दौरान विराट ने एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉन रीड ने 316 रन जड़े थे. टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हार का स्वाद चखाया था.