भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका की धरती पर एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. कोहली मेजबान टीम की सरजमीं पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने किया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान
विराट ने यह उपलब्धि हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनके जन्मदिन के अवसर पर पीछे छोड़कर हासिल की है. द्रविड़ ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका में खेली 22 पारियों में 624 रन बनाए थे. कोहली ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 14वां रन बनाते ही द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. भारतीय टेस्ट कप्तान से आगे अब इस लिस्ट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने इस देश में खेली 28 पारियों में 1161 रन जड़े हैं. कोहली इस इनिंग में बेहतरीय लय में नजर आए और उन्होंने मैदान पर एक के बाद खूबसूरत शॉट्स लगाए. हालांकि, वह अपना 71वां शतक पूरा करने से चूक गए और 79 रन बनाकर आउट हुए.