भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने बिना मैच खेले कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से टीम से बाहर करने के पीछे का कारण बताया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बुमराह ने कहा कि कुलदीप को टीम से बाहर नहीं किया गया है, बल्कि उनको मानसिक तौर और बायो-बबल से आराम दिया गया है.
Shaheen Afridi हुए Jadeja के फैन, तेज गेंदबाजी भूल भारतीय स्पिनर के बॉलिंग एक्शन को किया कॉपी- VIDEO
वहीं, कुलदीप की जगह पर टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए उपकप्तान ने कहा कि अक्षर तीनों ही विभाग में योगदान देते हैं और इस वजह से वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं. बता दें कि मोहाली में हुए पहले टेस्ट में कुलदीप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने सभी को चौंकाते हुए उनको रिलीज करते हुए अक्षर को टीम से जोड़ा था.