इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया दर्शन के लिए मध्य प्रदेश के मशहूर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. इस दौरान खिलाड़ियों ने पूजा-अर्चना की और प्लेयर्स शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए भी नजर आए.
वर्ल्ड क्रिकेट में होगा अब Umran Malik का राज! Shami के गुरुमंत्र से और खूंखार बनेगा भारतीय गेंदबाज
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने और टीम ने अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के जल्दी स्वास्थ्य होने की दुआ मांगी.सूर्या ने कहा कि पंत की वापसी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है और अब टीम का फोकस आखिरी मुकाबले पर है. सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाना है.