महान गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर का क्रिकेट से खास लगाव था और यही वजह है कि उनके निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं.
इसके साथ ही नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच की शुरुआत से पहले सभी प्लेयर्स और स्टाफ मेंबर ने दो मिनट का मौन रखते हुए लता मंगेशकर को याद किया. बता दें कि भारतीय टीम पहले वनडे में उतरने के साथ ही 1000 वनडे मुकाबले खेलने वाली विश्व की पहली टीम भी बन गई है.