हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका का पूरा दौरा मिस करने वाले रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज तक फिट हो जाएंगे. 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है.
सूत्र ने बताया कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रोहित का रिहैब प्रोगाम काफी अच्छा चल रहा है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. कैरेबियाई टीम भारत की धरती पर तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलने फरवरी में आएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाना है, जबकि टी-20 सीरीज का आगाज 15 फरवरी से होगा.