Rishabh Pant Health Update : कार दुर्घटना का शिकार हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आज देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा.पीटीआई की खबर के अनुसार, पंत के घुटने, एंकल के लिंगामेंट में हुई इंजरी के बेहतर इलाज को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
Umran Malik की एक गेंद से चकनाचूर हुआ बुमराह-शमी का रिकॉर्ड, भारत के लिए फेंकी अबतक की सबसे तेज बॉल
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बातचीत करते हुए बताया है कि अगर पंत को सर्जरी करवाने की सलाह दी जाती है, तो इसके लिए उनको यूके या अमेरिका भी भेजा जा सकता है.30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत का दिल्ली से रूड़की जाते हुए भयंकर एक्सीडेंट हो गया था और भारतीय विकेटकीपर को काफी गंभीर चोटें लगी थीं.