न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद जोरदार रहा है. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए और पूरी टीम महज 108 रन पर सिमट गई.
IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में भारतीय गेंदबाजों का हल्ला, न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
109 रनों के लक्ष्य को रोहित एंड कंपनी ने महज 121 गेंदों में हासिल कर लिया.अब अगर रोहित की पलटन तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी यही प्रदर्शन दोहराना में सफल रही, तो टीम इंडिया 50 ओवर के फॉर्मेट की नंबर वन टीम बन जाएगी.
दरअसल, भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के साथ ही कीवी टीम से एकदिवसीय क्रिकेट की बादशाहत भी छीन ली है. इंग्लैंड दूसरे मैच के बाद वनडे की नंबर वन टीम है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे और टीम इंडिया तीसरे नंबर पर काबिज है. हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि भारत, इंग्लैंड के रेटिंग पॉइंट 113 ही हैं और तीसरे वनडे में मिली जीत रोहित की सेना को इस फॉर्मेट की नंबर वन टीम बना देगी.