वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को मैदान पर उतरने के साथ ही टीम इंडिया विश्व क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत का 50 ओवर के फॉर्मेट में 1000वां मैच भी होगा. यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय टीम विश्व की पहली टीम भी बनेगी.
IND vs WI: कोरोना ने किया वनडे सीरीज का मजा किरकिरा, गुजरात सरकार ने उठाया बड़ा कदम
भारत ने अबतक 999 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 518 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 431 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है. 9 मुकाबले टाई रहे हैं और 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है. भारत का एकदिवसीय क्रिकेट में जीत प्रतिशत 54.54 का रहा है. इस मामले में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ही भारत से आगे हैं. 958 वनडे मैच खेलने वाली कंगारू टीम का जीत प्रतिशत 63.66 तो साउथ अफ्रीका का 63.75 रहा है.