सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया इंदौर में आखिरी मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. कप्तान रोहित इस मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. ऐसे में उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. भारतीय टीम तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो वह दुनिया की नंबर वन वनडे टीम बन जाएगी.
ICC ने चुनी साल 2022 की बेस्ट T20I टीम, Virat Kohli समेत भारत के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
अबतक खेले गए दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है.शुभमन गिल, रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकले हैं. हालांकि, टीम तीसरे वनडे में विराट कोहली से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.
गेंदबाजी में सिराज और शमी की जोड़ी ने अबतक जमकर कहर बरपाया है, तो स्पिन विभाग में कुलदीप कीवी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए हैं. दूसरी ओर, टॉम लाथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम आखिरी मैच को जीतकर टी-20 सीरीज में आत्मविश्वास के साथ जाना चाहेगी.
Team India: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक
New Zealand: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, हेनरी शिप्ली, ब्लेक टिकनर.