क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को पीटकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाली भारत की युवा ब्रिगेड की भिड़ंत अब ऑस्ट्रेलिया से होगी. अहम खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है.
IPL 2022 मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट का हुआ ऐलान, जानिए किन बड़े नामों पर लगेगी बोली
यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 विश्व कप में अभी तक खेले सभी मैचों में जीत दर्ज की है. भारत के लिहाज से अच्छी बात यह है कि सभी प्लेयर्स कोरोना को मात देकर सेमीफाइनल में कंगारू टीम से भिड़ने को तैयार हैं.
चार बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया की निगाहें पांचवीं बार चैंपियन बनने पर होगी. दो बार विश्व कप को अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम से भारत को जोरदार टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है. हालांकि, वॉर्मअप मैच में भारतीय टीम कंगारूओं को 9 विकेट से पीटा था.