सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आयरलैंड से पहले टी-20 में दो-दो हाथ करने मैदान पर उतरेगी. इंटरनेशनल लेवल पर हार्दिक कप्तानी के पहले टेस्ट में खरा उतरना चाहेंगे, तो इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ी अपने खेल से रंग जमाना चाहेंगे.
एन जगदीशन ने मांगी बीच मैदान में शर्मनाक हरकत करने के लिए माफी, बोले-इस बर्ताव के लिए कोई बहाना नहीं
चोट से उबरने के बाद सूर्यकुमार यादव टीम में लौटे हैं और वह इस सीरीज में अपने बल्ले से चमक बिखेरना चाहेंगे. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए संजू सैमसन के पास खुद को इंटरनेशनल लेवल पर साबित करने का शायद यह आखिरी मौका होगा.
ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन पहले मुकाबले में ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. पहली बार भारतीय खेमे में शामिल हुए राहुल त्रिपाठी को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. साउथ अफ्रीका सीरीज की तरह ही फिनिशर की भूमिका में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या नजर आएंगे.
फास्ट बॉलिंग की अगुवाई शानदार फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार करेंगे तो उनका साथ देने के लिए हर्षल पटेल के साथ-साथ उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. बल्लेबाजों को अपने स्पिन जाल में फंसाने का जिम्मा युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगा और अक्षर पटेल उनका साथ निभाएंगे. दूसरी ओर आयरलैंड टीम इंडिया की इस युवा सेना को जोरदार टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारत और आयरलैंड की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अबतक एक दूसरे के खिलाफ 3 बार उतरी हैं और तीनों दफा ही बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है. भारत ने दो मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं, तो एक में सफलतापूर्वक रनों का पीछा किया है.
Team India- Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad, Sanju Samson, Suryakumar yadav, Hardik Pandya (C), Dinesh Karthik, Axar Patel, Yuzvendra Chahal, Bhuvneshwar Kumar, Umran Malik, Harshal patel.
Ireland- Paul Stirling, Andrew Balbirnie (C), Gareth Delany, Lorcan Tucker, Harry Tector, George Dockrell, Andy McBrine, Mark Adair, Barry McCarthy, Joshua Little, Curtis Campher.
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले पहले टी-20 मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप सोनी लीव ऐप पर उठा पाएंगे.