गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पहला वनडे मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हेमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में कप्तान शिखर धवन युवा गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. वहीं, केन विलियमसन की अगुवाई में कीवी टीम दूसरे वनडे मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी.
Shreyas Iyer के बल्ले ने किया बड़ा धमाका, किया ऐसा कारनामा जो सचिन-विराट और रोहित भी नहीं कर सके
बल्लेबाजी की बात करें तो सीरीज के पहले मैच में कप्तान धवन और शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला था. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा था. हालांकि, दूसरे मैच में टीम सूर्यकुमार यादव और पंत से बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी.
अपने वनडे करियर का पहला मुकाबला खेलने वाले उमरान मलिक ने दो विकेट चटकाए थे, पर वह काफी महंगे साबित हुए थे. वहीं, अर्शदीप भी डेब्यू मैच में काफी खर्चिले रहे थे. स्पिन विभाग में चहल और वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी भी बेअसर नजर आई थी.
दूसरी ओर कीवी टीम का बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में नजर आया है. विलियमसन और टॉम लाथम को भारतीय गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई थी. हालांकि, टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की आस जरूर करेगी.
भारत और न्यूजीलैंड की टीम वनडे क्रिकेट में अबतक एक दूसरे के खिलाफ 111 बार मैदान पर उतर चुकी हैं. जिसमें से 55 दफा जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, तो 50 मैचों में कीवी टीम ने जीत का स्वाद चखा है.
Team India: Shikhar Dhawan, Shubhman Gill, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Suryakumar Yadav, Sanju Samson, Washington Sundar, Umran Malik, Arshdeep Singh, Yuzvendra Chahal
New Zealand: Finn Allen, Devon Conway, Kane Williamson, Daryl Mitchell, Tom Latham, Glenn Philips, Mitchell Santner, Adam Milne, Matt Henry, Tim Southee, Lockie Ferguson.