न्यूजीलैंड की धरती पर खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. यह महामुकाबला 6 मार्च यानी कल खेला जाएगा. मिताली राज की अगुवाई में भारतीय टीम की निगाहें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने पर होगी.
IND vs SL: मोहाली में खूब चली Ravindra Jadeja की तलवार, ठोकी टेस्ट करियर की दूसरी सेंचुरी
वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें दो बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं और दोनों ही बार बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है. यानी 50 ओवर के विश्व कप में भारत की लड़कियों ने कभी भी पड़ोसी मुल्क को जीतने नहीं दिया है.
बता दें कि 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप में मिताली राज की अगुवाई में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इंग्लैंड ने टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था.