मोहाली में मिली धमाकेदार जीत के बाद अब बारी है बैंगलोर का मैदान मारने की. 12 मार्च से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे और डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में रोहित की पलटन की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर होगी.
भले ही भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर खेले दोनों ही डे-नाइट टेस्ट मैच को अपने नाम किया हो, लेकिन उपकप्तान बुमराह के मुताबिक पिंक बॉल से खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा और खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर कुछ एडजस्टमेंट करने होंगे.
बुमराह ने कहा कि पिंक बॉल फील्डिंग करते वक्त अलग दिखाई देती है और यह अनुमान से पहले आपके पास पहुंचती है. उपकप्तान के अनुसार गेंद भले ही दिन में स्विंग ना करती हो, पर शाम के समय पर बॉल जरूर हरकत करेगी.
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में जयंत यादव की जगह पर फिट होकर टीम में लौटे अक्षर पटेल को मैदान पर उतार सकती है. अक्षर ने आखिरी बार खेले गए डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 11 विकेट झटके थे. बुमराह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिए कि अक्षर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है. उन्होंने कहा कि वह तीनों ही विभाग में योगदान देते हैं और इसी वजह से वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं.
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से शिकस्त दी थी और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.