गुवाहाटी में एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद रोहित की टोली ईडन गार्डन्स में वनडे सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पहले वनडे मुकाबले में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन धांसू रहा था.
विराट कोहली ने जहां शतकीय पारी खेली थी, जबकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बल्ले से भी अर्धशतक निकला था. पहले वनडे में धाकड़ जीत के बाद शायद सूर्यकुमार और ईशान किशन को वनडे टीम में अपनी बारी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
हालांकि, गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और मोहम्मद शमी और उमरान मलिक ने दिल खोलकर रन लुटाए थे. उमरान जरूर तीन विकेट भी लेने में सफल रहे थे. अक्षर और चहल की स्पिन जोड़ी से कप्तान रोहित बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम पहले मैच में चारों खाने चित होने के बाद दूसरे मुकाबले में कमबैक के लिए जोर लगाएगी. पहले वनडे में बल्लेबाजी में सिर्फ निशांका और कप्तान शनाका ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक सके थे. वहीं, गेंदबाजी में तो हर गेंदबाज का बुरा हाल हुआ था.
IND vs SL संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI: Rohit Sharma (C), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Hardik Pandya, Axar Patel, Mohammad Shami, Mohammad Siraj, Umran Malik, Yuzvendra Chahal
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: Pathum Nissanka, Avishka Fernando, Kusal Mendis, Charith Asalanka, Dhananjaya de Silva, Dasun Shanaka (C), Wanindu Hasaranga, Dunith Wellalage, Chamika Karunaratne, Kasun Rajitha, Dilshan Madushanka.