टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से भारतीय टीम 'बेरिस' नाम के चक्रवाती तूफान की वजह से अभी बारबाडोस में फंसी हुई है. हालांकि, अब बारबाडोस से फैन्स और खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.
रोहित की पलटन मंगलवार यानी आज की शाम चार्टर विमान से स्वदेश के लिए उड़ान भरेगी. बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली ने उम्मीद जताई है कि अगले 6 से 12 घंटों में एयरपोर्ट सुचारू रूप से चालू हो जाएगा, जो तूफान की वजह से बंद कर दिया गया था.
एक सूत्र के मुताबिक, भारतीय टीम के बुधवार को शाम सात बजकर 45 मिनट तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. भारत ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराते हुए आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म किया.