क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की है कि भारत इस साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. इससे पहले 2022 में टीम इंडिया खेलने के लिए आयरलैंड गई थी. 27 जून को इस सीरीज के शेड्यूल का फैसला हुआ.
टी20 सीरीज के तीनों मैच 18 से 23 अगस्त तक डबलिन के बाहरी इलाके में स्थित मालाहाइड में होंगे.
यह श्रृंखला जुलाई और अगस्त में होने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के तुरंत बाद होगी.
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने एक बयान में कहा,'हम 12 महीनों में दूसरी बार आयरलैंड में भारतीय टीम का स्वागत करते हुए खुश हैं.'
उन्होंने कहा, "2022 में हमारे दोनों मैचों के टिकट बिक गए, इसलिए इस साल तीन मैचों की श्रृंखला होने से और भी अधिक फैंस को मैच का आनंद लेने का मौका मिलना चाहिए जो हमेशा एक यादगार पल होता है."
आयरलैंड vs भारत T20I सीरीज शेड्यूल:
18 अगस्त: आयरलैंड vs भारत - पहला टी20 मैच (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)
20 अगस्त: आयरलैंड vs भारत - दूसरा टी20 मैच (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)
23 अगस्त: आयरलैंड vs भारत - तीसरा टी20 मैच (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)
वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, इस दिन होगा IND vs PAK मैच